लालगंज आजमगढ़ । तहसील के बसही इकबालपुर के मदरसा सफीन ए हक के छात्र-छात्राओं को शनिवार को कार्यक्रम आयोजित करके परीक्षा में पोजीशन हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मदरसे के समीप स्थित जामा मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसे के संरक्षक मुफ्ती जासिम कासमी ने कहा कि बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर परिवार का नहीं बल्कि गांव, तहसील, जिले के साथ देश का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से भविष्य को सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में शिक्षा का माहौल बनाना होगा, तभी बच्चे शिक्षा की ओर आकर्षित होंगे। मुफ्ती जासिम कासमी ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है और भविष्य में कड़ी मेहनत करने की उनके अंदर भावना पैदा होती है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मास्टर सहीम, मौलाना अकरम, मौलाना मुहम्मद शाहिद, मौलाना वसीउल्लाह, मास्टर अब्दुर्रहमान, मास्टर अनीस अहमद, मौलाना मुहम्मद आमिर, जफरुल इस्लाम, मुजाहिद सिद्दीकी, सदरे आलम, बदरे लम, अबुल कलाम, परवेज अहमद, सलामुद्दीन, मौलाना हबीबुर रहमान., अबूज़र, प्रधान मुहम्मद सालेह उर्फ सालेहिन, गयासुद्दीन, आजम, जुम्मन, अबुल जैश, नूरुद्दीन, शाह नवाज, अली कदर, अबुल वैस, नसीम अहमद, शहाबुद्दीन, इजहार अहमद, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल बारी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुहम्मद अरशद के तिलावते कुरआन और सफवान अहमद के हम्द से हुई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक मास्टर सहीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
