लालगंज आजमगढ़ । आज बरदह इत्यादि स्थानों पर रमजान के महीने में पड़ने वाला अंतिम जुमा अर्थात अलविदा जुमा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। आम जुमा की अपेक्षा इस जुमा को मस्जिदों में काफी भीड़ भाड़ देखी गई। बरदह स्थित मस्जिद में 12:30 बजे अजान और 1:00 बजे नमाज अदा की गई। कहीं से भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई और शांतिपूर्वक ढंग से अलविदा जुम्मा की नमाज संपन्न हो गई। नमाज- ए- अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। खास कर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। छोटे-छोटे बच्चे नए कपड़े पहन कर नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा की। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी पूर्वाह्न 11 बजे से ही मस्जिदों में दाखिल होने लगे थे। थानाध्यक्ष बरदह विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में जितने भी मस्जिद है सब जगह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके बरदह की मस्जिद के बाहर उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पांडेय मय हमराह उपस्थित रहे।
