लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध व धोखाधडी जैसे अपराध में संलिप्त रहें देवगाँव निवासी सहित कुल 05 अपराधियों के विरूद्ध की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई उनमें अनीश अहमद पुत्र हारून रशीद निवासी नरायनपुर नेवादा थाना देवागांव व शमसे आलम उर्फ आफताब आलम पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी नरायनपुर नेवादा थाना देवगाँव हैं ।
