लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के जियासण ग्राम सभा मे निर्मला सिंह पत्नी नरेंद्र सिंह दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 250 बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बैग किताब पेन का वितरण किया गया इस मौके पर बीरबल सिंह ,योगेश सिंह , महावीर प्रसाद सेठ, रमेश प्रजापति , विनय सिंह सहित इत्यादि गांव के सम्मनित लोग उपस्थित रहे पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय निर्मला सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया था वही बच्चो ने बैग किट पाकर सभी का आभार प्रकट किया ।
