लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र के गोड़हरा गांव में कतिपय लोगों ने रात दूसरे के खेत में ट्रैक्टर ट्राली से से मिट्टी गिराकर रास्ता बना लिया। मामले की जानकारी पर पहुंचे अफसर पक्की पैमाइश तक यथा स्थिति बनाए रखने की बात कहकर लौट गए। गांव के श्रीप्रकाश सिंह व सत्य प्रकाश सिंह ने थाने और तहसील में प्रार्थना देकर बताया कि गांव के ही कई लोगों ने खेत में मिट्टी गिराकर तीन सौ मीटर रास्ता बना लिया। मौके पर एसडीएम लालगंज सुरेंद्र नाथ तिवारी, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, समेत राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। जांच कर दूसरे पक्षों से घंटों वार्ता की। उसी समय तमाम लोग वहां पहुंचकर कहने लगे कि पचास घरों के लोगों को आने-जाने का रास्ता नहीं था। वर्षा काल में काफी परेशानी होती है। एसडीएम सुरेंद्रनाथ ने बताया खेत के सीमांकन के बाद कोई फैसला लिया जाएगा और रास्ते की समस्या का समाधान भी कर लिया जाएगा। राजस्व कर्मचारी सुधीर गुप्ता, ग्राम प्रधान धनंजय सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
