लालगंज आज़मगढ़ । तरवाँ क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी आर्मी के नायब सूबेदार की दो दिन पूर्व ब्रेन हैमरेज से पूना में मौत हो गई थी। मंगलवार को उनका शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई । जानकारी अनुसार हरदासपुर गांव निवासी जवाहर लाल मौर्य (44) आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती नासिक में 201 बटालियन आर्मी एबी एशियन में थी। बीते दिनों उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था। इस पर उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आराम न मिलने पर उपचार के लिए शनिवार को पुणे भेज दिया गया। पुणे के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर पत्नी अर्चना, माता मताबी देवी रो-रो कर बेहाल हो गईं मंगलवार की सुबह सात बजे उनका शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया थानाध्यक्ष तरवां बसंतलाल यादव ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव गाजीपुर ले जाया गया। जवाहर पांच भाइयों में चौथे स्थान पर थे। उनके दो बेटे हैं। उन्हें अंतिम विदाई के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …