आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंदुरी एयरपोर्ट के निकट गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस माले में 12 जुलाई को पीड़ित प्रकाश निषाद ने शिकायत किया कि विपक्षी शिवनाथ विश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा ग्राम मिरिया रामपुर थाना कन्धरापुर जो मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त है वादी मुकदमा के लड़का प्रमोद निषाद को मंदुरी पर डण्डे से मार दिया जिससे वादी के लड़के प्रमोद निषाद के सिर मे चोट आयी। घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इस मामले में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि दोनों आपस में बातचीत करते थे। यह दोनों लोग सड़क के किनारे बैठे थे। किसी बात पर दोनों लोगों के बीच कहासुनी हुई और इसी दौरान शिवनाथ ने डंडे से हमला कर दिया जिस कारण ज्यादा चोट लग जाने से मौत हो गई। घटना में वांटेड अभियुक्त शिवनाथ विश्वकर्मा की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को मिरिया रामपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोषी पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …