लालगंज आजमगढ़ । जामिया फैज़-ए-आम देवगांव में दो बच्चों अहमद वकास पुत्र हबीबुर्रहमान कासमी निवासी अंबेडकर नगर हाल पता जामिया फैज़-ए-आम देवगांव और मुहम्मद अनस पुत्र मुहम्मद अख्तर निवासी ग्राम मदारपुर जनपद आज़मगढ़ के हिफ़्ज़ कुरान मुकम्मल करने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कुरान की आयत को पढ़ कर सुनाया। तत्पश्चात अध्यक्षता करते हुए नाज़िम मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने कहा कि कुरान एक मुक़द्दस किताब है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद अल्लाह ने ले रखी है। उन्होंने कहा इसे कंठस्थ याद करके हाफ़िज़ बनना एक चुनौती पूर्ण काम है। लेकिन इस के बावजूद इसे कंठस्थ याद करके जो बच्चे हाफ़िज़ बनते हैं वह महान होते हैं। ऐसे लोगों की दुनिया में भी काफी इज्जत की जाती है और आखिरत में भी अल्लाह ताला इन्हें अपनी नेमत से नवाजेगा। उन्होंने तमाम उपस्थित छात्रों से कहा वक्त की कद्र किया करें क्योंकि जो वक्त की कद्र नहीं करता, वक्त भी उसकी कद्र नहीं करता। उन्होंने कहा जिस मजलिस में कुरान पढ़ा और सुना जाता है वहां अल्लाह की रहमत नाज़िल होती है। इस लिए ऐसी मजलिसों में बैठना चाहिए। इस अवसर पर कारी अज़हर नरियांव, कारी महफूज़, मौलाना राशिद कासमी, मुफ्ती अब्दुल कादिर, मौलाना खालिद, मौलाना खुर्शीद, कारी खालिद, मौलाना एजाज़, तुफैल अहमद, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद तसव्वुर, मुहम्मद सालेह आदि मौजूद रहे। अन्त में मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी की दुआ के बाद कार्यक्रम समाप्त घोषित किया गया।
Home / BREAKING NEWS / जामिया फैज़-ए-आम देवगांव में दो बच्चों के हिफ़्ज़ कुरान मुकम्मल करने पर कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …