लालगंज आजमगढ़ । 11अक्टूबर को लखनऊ में वामदलों की रैली की तैयारी को लेकर वामदलों ने लालगंज तहसील पर धरने का आयोजन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने देश आर्थिक महामंदी के तरफ ढकेल दिया है। जिसके चलते बेतहाशा मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी है और जब देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी खत्म करने की बात करती है तो मोदी सरकार कभी कहती है देश खतरे में है, कभी कहती है धर्म खतरे में है, और अब सनातन सरकार की वकालत कर देश की जनता को उल जलूल बहसों में उलझाना चाहती है और अब लोकतन्त्र, संविधान,और संघीय ढांचे को बदलने की वकालत कर रही है। ऐसे भाजपाई और उनके नेताओं से देश को बचाने की जरूरत है। इसलिए मंहगाई, बेरोजगारी सहित तमाम सवालों को हल कराने, नफरत की सियासत खत्म कर लोकतन्त्र और संविधान बचाने के लिए 11 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में वामदलों की तरफ से होने वाली रैली में भारी संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार लालगंज को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सीताराम और संचालन कामरेड बसन्त ने किया धरना को भाकपा के जिला मंत्री कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, सीपीएम के जिला मंत्री कामरेड रामजनम यादव , भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, कामरेड हामिद अली, कामरेड धर्म देव , कामरेड रवी राव, रिजवान , बशीर मास्टर , कामरेड सुदर्शन राम ने सम्बोधित किया धरना में सैकड़ों लोग शामिल हुए । कामरेड राजदेव ने क्रान्तिकारी गीत प्रस्तुत किया।
Home / BREAKING NEWS / लखनऊ में वामदलों की रैली की तैयारी को लेकर वामदलों ने लालगंज तहसील पर धरने का किया आयोजन वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार ने देश को आर्थिक महामंदी के तरफ ढकेला ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …