लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगाँव में टेबलेट वितरण एवं स्टार्टअप डेवलपमेंट कार्यशाला का आज आयोजन किया गया राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण एवं संस्थान के पुरातन छात्र छात्राओं के लिए स्टार्टअप डेवलपमेंट पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बीके त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री जी के इस विशेष योजना के महत्व को बताते हुए उनसे आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करने का आवाहन किया। साथ ही उनको जॉब सीकर की जगह जॉब प्रोवाइडर बनने का सुझाव देते हुए स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में संस्थान की तरफ से किया जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी दी। संस्थान के कुलसचिव डॉ अम्बरीष सिंह ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्टार्टअप डेवलपमेंट की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। डॉ अम्बरीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उनसे अमृत काल में विकसित भारत के लिए महत्त्वपूर्ण युवा उद्यमियों की भूमिका की चर्चा की। संस्थान के टैबलेट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री संजय कुमार ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया एवं डॉ कौशल कुमार शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगाँव में टेबलेट वितरण एवं स्टार्टअप डेवलपमेंट कार्यशाला का हुआ आयोजन
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …