लालगंज आजमगढ़। संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति द्वारा आजमगढ़ जिले के बरदह थाने के थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति ने कहा कि बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक जी द्वारा विगत दिनों एक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त व्यक्ति के घर का पता लगाकर उस व्यक्ति को उसके परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया था जो कि बहुत ही सराहनीय है, इसी को देखते हुए आज हमारी समिति के द्वारा बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक जी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक ने बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के अच्छे कार्यो की प्रशंसा की। बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस अवसर डॉ. जे आर प्रजापति,नियामत अली, जियाउल हक उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के अच्छे कार्यो के लिए संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति द्वारा किया गया सम्मानित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …