लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर निवासी सौरभ कुमार गुप्ता का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने से पूरे नगर में खुशी व्याप्त है लोग उनके घर पहुँच कर उनके माता -पिता व भाई को बधाई दे रहे है । स्थानीय नगर निवासी सौरभ कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता पौत्र स्व मेवालाल गुप्ता हाईस्कूल तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर तथा इंटर की पढ़ाई श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज से करके मथुरा से बीटेक करने के बाद प्राइवेट कम्पनी में कार्य करने लगे ।प्रशासनिक सेवा में जाने का शौक हो जाने के कारण कम्पनी की सेवा छोड़ कर तैयारी करने लगे ।बिहार पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया अच्छी रैंक न आने के कारण ज्वाइन नही किया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन परीक्षा उत्तीर्ण कर कार्य भार ग्रहण कर इस समय मिजोरम में सेवारत है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2023 की परीक्षा में सम्मिलित हो कर सफलता हासिल कर 28 वी रैंक प्राप्त करके पूरे नगर का नाम रोशन किया है ।इस सफलता पर लोग घर पहुँच कर पिता अनिल कुमार गुप्ता बड़े पिता डॉ सुरेन्द्र नाथ गुप्ता बड़े भाई डॉ पीयूष गुप्ता को बधाई दे रहे है ।सौरभ कुमार गुप्ता ने फोन पर बताया कि भगवान की कृपा माता पिता भाई बहन एवं शुभचिंतकों के आशीर्वाद से सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि ईमानदारी से लक्ष्य के लिए लगे रहने पर सफलता अवश्य मिलती है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के युवक का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर नगर में खुशी की लहर बधाई देने वाले का लगा ताँता ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …