लालगंज आज़मगढ़ । विकास खण्ड ठेकमा के सभागार में वरिष्ठ ब्लॉक मिशन मैनेजर ठेकमा अमित चर्तुवेदी के अध्यक्षता में और ब्लॉक मिशन प्रबंधन डॉ. अभिषेक कुमार के मंचीय संचालन में चाय के साथ नारी शक्ति वंदन परिचर्चा आयोजित की गई। देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के दीदियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और सरकार की परिकल्पना समूह से समृद्धि की ओर साकार कर रही है। आज के इस विशेष चर्चा में उभर कर सामने आया की समूह की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र को अपना योगदान दे रही है। वहीं दीदी प्रेरणा कैंटीन के संचालिका मंजू कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा की नारियां अब असहाय नहीं देश की कर्णधार बनेगी और समूह की महिलाएं आज इतने आगे बढ़ गई है की एक दिन निश्चित ही समूह से सांसद तक जाएगी। इस बात का खण्ड विकास अधिकारी ठेकमा सहित आए सभी गणमान्य अतिथियों ने सभी एक मत से स्वीकारा की समूह दीदियों के अंदर वह हुनर, कौशल, सामर्थ्य, जज्बा और आत्मविश्वास है की समूह दीदियां निश्चित ही एक दिन समूह से संसद तक जाएगी। आज के इस परिचर्चा में समूह से संसद तक का बीजारोपण भी हुआ। मौके पर ठेकमा खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह,एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर रोशन राम, सीनोद मौर्य मंडल महामंत्री,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र जी, जिला मंत्री प्रमोद राय, मंडल अध्यक्ष बरदह ब्रजेश राय, मंडल अध्यक्ष ठेकमा उमाकांत तिवारी सहित सैंकड़ों समूह की दीदियां उपस्थित रही।
Home / BREAKING NEWS / विकास खण्ड ठेकमा के सभागार में नारी शक्ति वंदन परिचर्चा कार्यक्रम हुआ आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …