लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर के गंजोर गांव में जेवर देने गए सराफा कारोबारी से करीब साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर की ठगी होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी मच गई कारोबारी की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है जानकारी अनुसार मेंहनगर कस्बे के संतकबीर नगर मोहल्ला निवासी विमल सेठ की हरिवंश नगर में सराफा की दुकान है। सराफा कारोबारी ने बताया कि दोपहर में गंजोर गांव निवासी सर्वजीत खरवार ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। उसे जेवर लेकर धरनीपुर गांव निवासी अमिता पत्नी रवींद्र खरवार के घर बुलाया। कारोबारी ने बताया की अमिता खरवार पुरानी ग्राहक थी। इस पर वह करीब साढ़े तीन लाख के जेवर लेकर अमिता के घर पहुंच गए । वहां सर्वजीत खरवार और एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे सर्वजीत ने कहा कि जेवर घर की महिलाओं को दिखाने हैं और सराफा कारोबारी को अमिता के घर पर ही रोक दिया और अमिता के साथ जेवर लेकर दिखाने चला गया इसके बाद सर्वजीत खरवार, अमिता और एक अन्य व्यक्ति जेवर लेकर गए और रास्ते में अमिता को छोड़कर जेवर लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद सराफा कारोबरी ने सर्वजीत के मोबाइल पर फिर फोन किया और कहा कि आकर रुपये ले लो। सभी जेवर पसंद हैं। सराफा कारोबरी सर्वजीत खरवार के घर ही जा रहा था की रास्ते में अमिता मिल गई। उसने बताया कि दोनों जेवर लेकर फरार हो गए हैं। उसकी बात सुनकर सराफा कारोबारी के होश उड़ गए। सराफा कारोबारी ने साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर ठगी करने की स्थानीय थाने तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ कर एक नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा
Home / BREAKING NEWS / मेहनगर के गंजोर गांव में जेवर देने गए सराफा कारोबारी से साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर की ठगी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
Tags Azamgarh news Mehnagar news
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …