तरफकाजी गांव में निधि सोशल कल्चरल सोसायटी के सचिव व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना अपने गांव को आदर्श गांव बनाना चाह रहे हैं जिसके लिए वह स्वयं की बनाई 10 योजनाओं पर गांव का विकास कर रहे हैं। वह अब तक जगमग योजना के तहत एक दर्जन से अधिक खंभों पर लाइटें लगवा चुके हैं। इससे पूर्व वह तरफकाजी गांव की दोनों सड़कें बनवा चुके हैं अब उनका सपना है कि सड़क के किनारे जितने भी खंभे हैं उन पर वह बल्ब लगावाएं जिससे ग्रामीणों को असुविधा न हो। उनकी कई योजनाओं तथा जगमग योजना में लालगंज के चेयरमैन विजय सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत बरनवाल, व्यवसाई व समाजसेवी बलराम बरनवाल का विशेष सहयोग रहता है। जगमग योजना के इस कार्यक्रम में विश्वजीत, संतोष, सौरव, संजय, गोविंदा चौहान अशोक यादव, रामसुख यादव कौशल दुबे, सुनील गुप्ता, इरफान अंसारी आदि लोग उनके साथ रहे।