लालगंज आज़मगढ़ । जनपद मुख्यालय से स्थानांतरित हो कर आए भूपाल सिंह ने शनिवार को उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।गैर जनपद से स्थानांतरित हो कर आए अभय राज पाण्डेय ने 6 मई को उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया था 10 दिन में ही उनका स्थानांतरण उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर के पद पर कर दिया गया वहाँ पर कार्यरत भूपाल सिंह को लालगंज भेज दिया गया।शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद भूपाल सिंह बताया कि मैं 2001 बैच का नायब तहसीलदार तथा मेरठ जनपद का निवासी हूँ ।दो माह पूर्व मुरादाबाद से पदोन्नति कर उपजिलाधिकारी के पद पर आज़मगढ़ जनपद में आया हूं।शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए लोगो को निष्पक्ष व त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास होगा।
