गंभीरपुर थाना क्षेत्रके उत्तरगावा गांव मैं शारदा सहायक खंड 23 की नहर में पानी ना आने से बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे खरेला गेट पर दर्जनों की संख्या में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया नहर में पानी न आने से नहर के सहारे रहने वाले किसानों की धान की फसलसूख रही है किसानों ने किसी तरह धान की रोपाई तो कर दिया बारिश न होने से तथा नहर में पानी न आने से सुख रहे धान की फसल को देख किसान आक्रोशित होकर खरेला गेट पर दर्जनों की संख्या में किसानों ने नहर में पानी शीघ्र छोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शनकिया इस मौके पर नारायण चौहान, बृजेंद्र, बृजनाथ यादव, रिंकू यादव, सुनील सरोज, गुरु प्रसाद ,उमेश यादव, शिवरति चौहान समेत काफी लोगों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजेंद प्रसाद