लालगंज आजमगढ़ । आज 2 अगस्त 2025 को पल्हना विकास खंड में विगत दो दिन पहले रोटरी साइन वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से चयनित लाभार्थी अपना सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के उपरांत अस्पताल की बस से विकासखंड परिषद में पधारे विकासखंड परिषद में ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के नेतृत्व में, प्रधानगण, कर्मचारियों एवं भाजपा पल्हना मंडल आदि सभी ने लाभार्थियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, उसके उपरांत लाभार्थियों से उनके चिकित्सीय अनुभव के बारे में बातचीत के क्रम में लाभार्थियों ने विकासखंड प्रमुख एवं उनके साथियों , कर्मचारीगणों को हृदय से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और यह भी बताया की आर जे शंकरा नेत्रालय में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लेस ऑपरेशन थिएटर थे एवं खान-पान रहने की साफ सफाई इत्यादि का स्तर सराहनीय रहा और उन्होंने आज से पहले कभी इस स्तर की चिकित्सीय सुविधा नहीं देखी थी,सारे लाभार्थी ब्लॉक प्रमुख की इस पहल से अत्यंत खुश दिखे और अपनी आंखों की संपूर्ण रोशनी प्राप्त करने के बाद प्रफुल्लित हो उठे अनुराग सिंह सोनू ने इस अवसर पर कहा कि सेवा का भाव उन्हें पारिवारिक संस्कारों से ही मिला है और ऐसे ही जन सेवा के कार्य वह संपूर्ण जीवनकाल तक करते रहेंगे साथ ही उन्होंने रोटरी साइन वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
