लालगंज (आजमगढ़)विकास खंड लालगंज के देवगाँव से होकर बसही, बनारपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित परसौरा मोड़ पर काफी दिनों से सड़क टूटकर पूरी तरह से जर्जर होने कि वजह से आलम यह था कि उसकी हालत इस कदर ख़राब हो गयी थीं कि आने जाने में लोगो को गड्ढे युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था । साथ ही बारिश के दिनों मे तो लोग आये दिन बहुत लोग गिरकर घायल हो जा रहे थे । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों व विभाग से भी कि थीं लेकिन परिणाम कुछ नही निकला ।आखिर मे थक हार कर नवरात्र व दशहरा मेला को देखते हुए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर उक्त सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया और दो से चार दिन में सड़क को पूरी तरह से सही करवा दिया । बता दे कि उक्त सड़क दुर्गा पूजा, मेला का आयोजन में बाधा बन रहा था जल जमाव के कारण व पैदल चलने वाले को भारी नुकसान हो रहा था वही ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर राबीस इट व मिट्टी डालकर सड़क की मरम्मत पूरी तरीके से सही कर दी गई।इस कार्य में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान कैलाश चौहान, मो0 आरिफ पूर्व प्रधान, शिवम वर्मा उर्फ बाबु,अब्दुल वदूद ,अशोक चौहान,मोहम्मद खालिद, आशीष चौहान, सुनील चौहान सहित आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक बेग