मुबारकपुर/आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के ग्राम पाही ज़मीन पाही में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और आसपास के गांवों में बच्ची की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है।थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पांडेय ने बताया कि फिलहाल किसी भी व्यक्ति द्वारा बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना से क्षेत्र में अफ़सोस और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस आसपास के थानों से भी गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है ताकि मासूम की पहचान हो सके।
