लालगंज (आजमगढ़ ) मातृ छाया नर्सिग होम को कंटेनमेंट क्षेत्र होने से इलाक़े के लोगों में तरह तरह की चर्चा है की क्या नर्सिंग होम को बचाने मे लग गये अधिकारी व कर्मचारी क्यू की 2 किमी. दूर मातृ छाया इंटर कालेज को बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र जिसको ले कर लोगो मे तरह-तरह कि चर्चा हो रही है। मातृ छाया नर्सिग होम के कर्मचारी विजय का 10 जुलाई को सेंपल लिया गया 17 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे मेडिकल कालेज चंदेश्वर ले जाया गया ।
रिपोर्ट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया था कि विजय मातृ छाया नर्सिग होम का कर्मचारी है। सेंपल के समय विजय का पता भी मसीरपुर लिखा गया था । विजय नर्सिग होम मे ही रहता था। तो क्या रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही नर्सिग होम को कंटेनमेंट क्षेत्र होने से बचाने मे लोग लग गये जिसमे अधिकारी व कर्मचारियो ने पूर्ण सहयोग दिया है जिसके कारण दो किमी दूर मातृ छाया इंटर कालेज को जो खनियरा गांव मे स्थित है को मसीरपुर दिखा कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करा लिया गया जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे है कि नर्सिग होम कंटेनमेंट क्षेत्र हो जाने से बंद हो जाता जिसको बचाने के लिए ही सब तिकड़म किया गया है।