देवगाँव आजमगढ़ । लालगंज क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में आदर्श युवा रामलीला समिति के द्वारा ऐतिहासिक भरत मिलाप के साथ रामलीला का भव्य समापन किया गया मंच पर दीपक राय के द्वारा श्रीराम की आरती करके फूल चढ़ा के आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि हम हमेशा आप लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे संस्थापक गौरीश राय द्वारा दीपक राय का स्वागत किया गया।उसके बाद मंचन शुरू हुआ। श्रीराम के आदेश पर विभीषण को लंका का राजा बनाया गया और फिर माता सीता को लेकर वापस अयोध्या आते है। भव्य भरत मिलाप होता है। जिसे देख जनता उत्साहित हो उठी फिर राम को अयोध्या का राजा बनाया गया।राजा बनते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। जिसमे आशीष तिवारी ,कृष्णा शर्मा,प्रिंस राय, मनीष राय , विशाल यादव , विशाल तिवारी, रमन राय, दिनकर राय ,शिवा मौर्या, नरेंद्र राय, विजय राय आदि लोगो ने मंचन किया मंच का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया।
प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट