लालगंज आजमगढ़| क्षेत्र में पावन पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा वहीं भाइयों ने इनकी हर प्रकार की रक्षा का संकल्प लिया तथा क्षमता अनुरूप गिफ्ट प्रदान किया| इस दौरान बाजार में काफी भीड़भाड़ रही तथा लॉकडाउन में सुस्त पड़ी मिठाई तथा कपड़ा आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई| इससे पूर्व बहनों ने भाइयों की आरती उतारी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की| लालगंज, देवगांव, गोसाईगंज आदि बाजारों में पूरी तरह भीड़भाड़ रही तथा कहीं-कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई| कहीं बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी तो कहीं भाई स्वयं वाहनों के घर जाकर राखी बंधवाई तथा उनकी हर प्रकार से रक्षा करने का संकल्प लिया|
