Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव लालगंज में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

देवगाँव लालगंज में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।


लालगंज आजमगढ़| क्षेत्र में पावन पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा वहीं भाइयों ने इनकी हर प्रकार की रक्षा का संकल्प लिया तथा क्षमता अनुरूप गिफ्ट प्रदान किया| इस दौरान बाजार में काफी भीड़भाड़ रही तथा लॉकडाउन में सुस्त पड़ी मिठाई तथा कपड़ा आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई| इससे पूर्व बहनों ने भाइयों की आरती उतारी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की| लालगंज, देवगांव, गोसाईगंज आदि बाजारों में पूरी तरह भीड़भाड़ रही तथा कहीं-कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई| कहीं बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी तो कहीं भाई स्वयं वाहनों के घर जाकर राखी बंधवाई तथा उनकी हर प्रकार से रक्षा करने का संकल्प लिया|

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!