
लालगंज आज़मगढ़ | कोरोना के बढ़ते सक्रमण और आज रक्षाबंधन के भीड़ के चलते देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य के आदेशानुसार देवगाँव में अशोक कुमार राय प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मास्क ना लगाने वाले साथ ही सोशल डिसटेंसिंग का पालन ना करने वालों पे कारवाई की गई साथ सभी को नियम की जानकारी भी दी गई बाइक पे ट्रिप्लिंग चलने और काग़ज़ात ना होने वालों को भी चेतावनी भी दी गई उनके इस अभियान से बाइक और मास्क ना लगाने वालों में इधर उधर भागते देखे गये उनका ये अभियान सुबह से देर शाम तक चला जिसमें प्लाटून कमांडर अशोक कुमार राय के साथ साथी पुलिसकर्मी प्रमोद कुमार यादव.अजय सिंह.राणा प्रताप सिंह.राजदेव राम.ओमप्रकाश भारतीय के साथ सतीश चंद्र फेंकूँ मौजूद रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					