लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 02 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के राजस्व ग्राम रसूलपुर जयद्रयथी, तहसील लालगंज, राजस्व ग्राम चैकी नसरतपुर, तहसील लालगंज, राजस्व ग्राम बरवां, तहसील लालगंज, राजस्व ग्राम चैकीगजोर, तहसील लालगंज, में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के गोसाई की बाजार, राजस्व ग्राम रसूलपुर जयद्रयथी, तहसील लालगंज,यादव बस्ती, राजस्व ग्राम चैकी नसरतपुर तहसील लालगंज, तेलियाना बस्ती, राजस्व ग्राम बरवां, तहसील लालगंज, राजस्व ग्राम चैकीगजोर तहसील लालगंज, का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जायेगा दूसरे लक्षणों वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी इन क्षेत्रों के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित ही इसमें जाने की अनुमति होगी ।