
लालगंज आज़मगढ़ । श्री अरविन्द कुमार यादव (क्षेत्रिय वन अधीकारी) लालगंज जनपद आजमगढ ने थाना बरदह पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को सामाजिक वानिकी वन विभाग आजमगढ के रेंज लालगंज अन्तर्गत देवगांव ज्यूली मार्ग पर निकट गोड़हरा बाजार से शीशम का एक पेड़ अवैध रूप से कटवा कर गायब कर दिया गया है । जिस व्यक्ति द्वारा पेड़ कटवाया गया है वह व्यक्ति अपने को वन विभाग का दरोगा बताकर पेड़ कटवा लिया है । अधिकारी की सूचना पर थाना स्थानीय पर भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत शिकायत पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना में अभियुक्त अजब सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम अढौली थाना उझानी जनपद बदायूँ का नाम प्रकाश में आय़ा ।
क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री अजय कुमार यादव के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अजब सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह अपने ससुराल भैसकुर से उ.नि.शमशाद अली थाना बरदह द्वारा गिरफ़्तार किया गया जिसके पास से एक अदद मोटरसाईकिल, एक अदद मोबाइल,एक फर्जी पहचान पत्र फोटो लगा तथा एक अदद आधार कार्ड प्राप्त किया गया । साथ ही अभियुक्त की निशादेही पर 03 बोटा शीशम की लकड़ी , 5 पीस छोटे शीशम करीब 75 किग्रा0 जलौनी की लकडी भी बरामद किया गया । अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं