नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिन पर दिन देश में पैर पसार रहा है. इस वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर वीआईपी तक सभी आ रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”मैं किसी और जांच के लिए अस्पताल आया था, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं निवेदन करता हूं कि पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं वो खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.”

जानकारी के मुताबिक प्रणब मुखर्जी की तबीयत ठीक है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. 84 साल की उम्र होने की वजह से उन्हें लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. प्रणब मुखर्जी ने साल 2012 से लेकर 2017 भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दीं.
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं