
इंदौर । मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित थे. आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी. 1 जनवरी 1950 को राहत साहब का जन्म हुआ था. वह दिन इतबार का था और इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ये 1369 हिजरी थी और तारीक 12 रबी उल अव्वल थी. इसी दिन रिफअत उल्लाह साहब के घर राहत साहब की पैदाइश हुई जो बाद में हिन्दुस्तान की पूरी जनता के मुश्तरका ग़म को बयान करने वाले शायर हुए.
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं