लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकबालपुर नाऊपुर में गुरूवार की शाम पिता-पुत्र की गोली मारकर की गई हत्या में मृतक की पत्नी संतरी देवी ने तहरीर देकर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार होने वालों ने फेकू यादव पुत्र मुसई यादव निवासी नाऊपुर, अजय यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी चौकी, कमली देवी पत्नी विजय बहादुर निवासी नाऊपुर शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी प्रयास कर रही है। विदित हो कि गुरुवार की शाम 6:00 बजे के करीब हमलावरों ने पिता- पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पूरी तरह हड़कंप मच गया था। मृतक हीरालाल यादव की पत्नी संदरी देवी ने तहरीर देकर 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें से अजय पुत्र लाल बहादुर समेत 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव के अकबालपुर नाऊपुर पिता-पुत्र हत्याकांड के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …