Bigg Boss 14 जल्द ही दर्शकों को देखने को एक नए अंदाज और एक नए रुप में देखने को मिलेगा. कोरोना काल के बीच कलर्स टीवी का ये शो अपने इस बार के नए फॉर्मेट के बहुत सी बातों को लेकर सोशल मीडिया पक ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रिलीज हुआ सलमान खान का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कुछ दिन पहले एक प्रोमो मे सलमान खान फर्श पर पोछा लगाते और घर के सभी कामों को पूरा करते हुए दिखाई दे रहे थे.
सलमान खान बिग बॉस 14 के इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड है. वहीं हाल ही में सलमान खान का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान के इस प्रोमो में ‘स्वैग से करेंके सबका स्वागत’ वाला म्यूजिक है. कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में सलमान ये कहते दिख रहे हैं कि 2020 ने बिग बॉस के लिए मुसीबत खड़ी की लेकिन अब बिग बॉस इस साल को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. इस वीडियो की टैगलाइन है ‘अब सीन पलटेगा’. वहीं एक और फोटो के कैप्शन में लिखा था- ‘घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा’.
आपको बता दें, बिग बॉस के इस नए सीजन को बिग बॉस 14 की जगह बिग बॉस 2020 कह कर बुलाया जाएगा. बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस में शूट किया गया था. वहीं इस प्रोमो के जरिए इस बार के सीजन में होने वाले बदलावों के संकेत दिए गए थे जिसे प्रतिभागियों को दिए जाने वाले टास्क से भी जोड़ कर देखा गया.