लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के रस्तीपुर ग्राम सभा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद छठ्ठी में ग्राम वासियों द्वारा पूजा के साथ झांकियां निकाली गई।व्यवस्थापक लोकई यादव के अनुसार रस्तीपुर ग्राम सभा में लगातार 20 वर्षों से कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है
कृष्ण जन्म उत्सव को देखने के लिए आसपास के कई गांव और क्षेत्र के लोग झांकियां देखने के लिए आते हैं। रस्तीपुर ग्राम सभा में कृष्ण जी के जन्म से लेकर छठ्ठी तक गांव के लोग अपने को गोकुलवासी समझते हैं और प्रतिदिन झांकियां निकाली जाती हैं। कभी कीर्तन तो कभी सोहर तो कभी एकांकी नाटक के माध्यम से कृष्ण जी की लीला दिखाई जाती है। इसके लिए गांव के लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंबई दिल्ली कोलकाता आदि जगहों से चलकर आते हैं।
आज इसी क्रम में छठ्ठी के दिन सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नाटक कृष्ण जी की झांकी और एकांकी दिखाकर लोगों को मनमोहित कर दिया। लोगों ने नाटक की खूब सराहना की। एकांकी राजा भरथरी नाटक ने लोगों को हर्षित कर दिया।इस अवसर पर व्यवस्थापक लोकई यादव, पूर्व प्रधान अरविंद यादव, रवि यादव, रामाश्रय यादव ,गुड्डू यादव,लाल बहादुर यादव अभिषेक यादव ,संजय यादव, समारू यादव ,बृजेश यादव ,कमल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।