लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चक मुजनी (ग्रामसभा बघरवां उर्फ मोलनापुर) निवासी मोहित पुत्र घुरहू चौहान का ट्रैक्टर और ट्राली बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया दो थानों का मामला होने के कारण काफी परेशान रहा पीड़ित, ऑनलाइन दर्ज कराई गई एफआईआर प्राप्त समाचार के अनुसार मोहित पुत्र घुरहू चौहान निवासी चक मोजनी से भाड़े पर ट्रेक्टर लेकर चलने को कहकर बदमाश निकले और उसे देवगांव के जिवली मोड पर रोक कर जलपान कराए उसी में लुटेरे कुछ मिला दिए तथा मोहित कुछ दूर जाने के बाद बेहोश होने लगा तब तक एक चार चक्का की गाड़ी आई और ट्रैक्टर बुक करने वाला खुद ट्रैक्टर चलाने लगा तथा उसे चार पहिया गाड़ी में बैठा दिया गया। जब वह पूरी तरह से बेहोश हो गया तो गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार के पास उसे एक झाड़ी के किनारे फेंककर ट्रैक्टर और ट्राली लेकर बदमाश फरार हो गए। मोहित के सवेरे 8 बजे के करीब होश आने पर उसने किसी प्रकार एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर घर फोन किया तो परिजन मौक़े पर पहुंचे और उसे लेकर लालगंज स्थित अस्पताल चले गए। जहां से स्थिति में सुधार होने पर वह देवगांव कोतवाली आया जहां से उसे गंभीरपुर थाने पर भेज दिया गया और गंभीरपुर पर भी उसकी एफआईआर नहीं ली गई। इसके बाद उसने किसी की सलाह पर आनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब में रखा 2300 रुपया नगद तथा मोबाइल भी लुटेरे उठा ले गए।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव चक मुजनी निवासी शख्स का ट्रैक्टर और ट्राली बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …