लालगंज आज़मगढ़ । मुस्लिम समुदाय का नया साल आज चाँद दिखने के साथ ही शुरू हो गया है जिसे मोहर्रम के नाम से जाना जाता है आज़मगढ़ डीएम ने बैठक बुला सभी धर्मगुरुवो से अपील की थी इस साल कोरोना की वजह से कोई जुलूस ना निकला जाय साथ ही कोई तज़िया भी ना निकाली जाय मातम अपने घरों में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ करे साथ ही भविष्य में यदि सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाता है तो इसकी सूचना सबको दी जाएगी साथ ही देवगाँव दबंग और The Dabang News की तरफ़ सभी देश वासियो दोस्तों और भाइयों को इस नए साल की बहोत बहोत मुबारकबाद देता है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं