लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज नगर के उर्वरक एजेंसी पर औचक जाँच के लिए पहुँचे उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने स्टाक रजिस्टर सहित गोदाम की जाँच पढ़ताल की आप को बता दे की यूरिया खाद का दाम ज़िले में तेज़ी से बढ़ने के कारण डीएम आज़मगढ़ ने सभी उपज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया था की पूरे ज़िले के सभी थोक और फुटकर उर्वरक विक्रेताओ के स्टाक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर की जाँच की जाय इसी क्रम में देर शाम उपजिलाधिकारी ने ने नगर पंचायत स्थित बरनवाल एंड कम्पनी की जाँच की गई जिसमें स्टाक रजिस्टर सभी की जाँच की गई साथ ही कैश मेमो भी देखा गया जिसके बाद उन्होंने गोदाम की जाँच की जिसमें स्टाक के हिसाब से गोदाम में 55 बोरी उत्तम यूरिया खाद मिली एजेंसी के मालिक ने बताया की यादव खाद भंडार जहांगीरगंज और किसान खाद भंडार गंभीरपुर सहित कई अन्य को 1145 बोरी यूरिया खाद 21 अगस्त को बिक्री की गई थी जिसमें लाइसेंसी दुकानदार के साथ फुटकर विक्रेता भी है ।
