लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर हुई 246 लोगो की जाँच में आज जहाँ कुल 04 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गये तो वही 174 मरीज़ की रिपोर्ट नेग़ीटिव पाई गई पॉज़िटिव मरीज़ों में एक बेलवना मार्टिनगंज तो वही 03 उबारपुर लालगंज के निवासी बताए जा रहे है कुल 174 लोगों की जाँच एंटीजेन किट द्वारा की गई है तो वही 73 लोगो की जाँच RTPGR द्वारा की गई है जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा साथ ही मिलने जुलने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जाएगा इलाक़े ग्राम प्रधान को निर्देश भी दिया कि वो संक्रमित मरीज़ के घर के आस पास को सील कर पूरे ग्राम को सेनेताइज़ करने की प्रक्रिया चालू कराई जाय ।आप को बता दे की प्रशासन के निर्देशानुसर कोरोना टेस्टिंग में तेज़ी लाई गई है तो वही हर इलाक़े में कैम्प लगा सभी का टेस्ट कराने की प्रक्रिया चालू की गई है ।
