लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड के अगेहता गांव में पुराने कोटेदार मूसे गुप्ता के देहान्त बाद कोटे की दुकान प्रशासन द्वारा दूसरे दुकान से अट्टेच करा काम चलाया जा रहा था कई महीनो के बाद आज नये कोटेदार के चयन की प्रक्रिया एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी सुमन सरोज के द्वारा किया जाना था बैठक में गाँव की जनसख्या के हिसाब से कम लोगों की मौजूदगी देखी गई |
जिसके बाद अधिकारियों ने नाराज़गी जताते हुए आज कोटेदार चयन की प्रक्रिया को कैन्सल कर दी साथ ही ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया की अगली बैठक चार सितम्बर को की जाएगी जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाय इस अवसर पर एडीओ पंचायत, सेक्रेट्री सुमन सरोज, ग्राम प्रधान रवींद्र यादव तथा मनीष यादव समेत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।