लालगंज आज़मगढ़ । नगर पंचायत लालगंज में रविवार कि शाम को दुकान के सामने खड़ी बाइक गायब हो जाने से दुकानदारों मे बाइक कि सुरक्षा को ले कर भय व्याप्त हो गया है़, स्थानीय नगर निवासी राजू पुत्र खुर्शीद कि सिविल लाइन मोहल्ले महेश कटरा मे जूता-चप्पल कि दुकान है़, राजू अपनी बाइक से दोपहर मे दुकान पर आए थे, बंदी होने के कारण शटर गिरा कर अंदर अपना काम कर रहे थे, शाम को दुकान से बाहर निकले तो बाइक न देख कर उनका होश उड़ गया, अगल-बगल पूछ-ताछ करने पर कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस चौकी पर सूचना दिए, पुलिस के लोग मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर किया, तहसील परिसर व नगर में आए दिन बाइक गायब होती रहती है़, परंतु पुलिस आज तक एक भी बाइक को बरामद नही कर सकी । इस से चोरों का हौसला बुलंद है और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है ।
