लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी निरीक्षक देवगांव कस्वा लालगंज मे मौजूद थे कि मुखविर खास द्वारा बताया गया कि दो महिला नकाब पोस में सिनेमा तिराहे का पास पकरिया के पेड़ के नीचे गुमती के पीछे गाँजा बेच रही है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ी जा सकती है इस सूचना पर तत्काल महिला आरक्षियो को तलब कर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचे तो पुलिस वालो को देखकर दोनो महिलाए झोला लेकर भागना चाही कि महिला आरक्षी की मदद से करीब 10 कदम जाते जाते पकड़ लिया गया. दोनो महिलाओ की महिला आरक्षी से जामा तलाशी ली गयी तो सकीना के बाये हाथ के लिये झोले में पन्नी मे बँधा हुआ 1 किलो 300 ग्राम गाँजा व मुस्कान के कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर समय करीब 19.45 बजे गिरफ्तार किया गया दोनो अभियुक्ता मड़इया महमदपुर थाना बिलरियागंज की निवासी बताई जा रही है पुलिस ने आवश्यक कारवाई कर दोनो अभियुक्ता को माननीय न्यायलय भेज दिया गया । इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. अनिल कुमार सिंह और साथी पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने 2 किलो 650 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ दो अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …