लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के जियापुर नदी के किनारे शुक्रवार को दिन के 4 बजे के करीब एक अधेड़ शख्स का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिससे उन्होंने आत्महत्या की है। तरवां थाना क्षेत्र के असुरायन गांव निवासी 55 वर्षीय अकबर अली पुत्र स्वर्गीय शमसुद्दीन किसी वाहन से खरिहानी से जियापुर उतरे और उन्होंने नदी के किनारे पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र अब्दुल मजीद ने मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी है कि उनके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मेहनाजपुर थाने से उपलब्ध कराए गए उनके पुत्र अब्दुल मजीद के नंबर से संपर्क करने पर मोबाइल उठाने वाले उनके रिश्तेदार ने पुष्टि की कि मृतक बीमार रहते थे तथा उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था वह सवेरे टहलने के लिए निकले थे और यहां आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
