लालगंज आज़मगढ़ । अगर इरादा मज़बूत और हौशले बुलंद हो तो कोई भी कार्य असम्भव नही है यही कार्य कर दिखाया है लालगंज की बेटी ने ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा ग्रहण कर लालगंज की शुभ्रा साहू ने पीएचडी में आवेदन कर भारत के पाँच शीर्ष संस्थानो में जगह बनाई है साथ ही पीएचडी की शिक्षा के लिए आईआईटी खड़गपुर को चुना है । शुभ्रा साहू पुत्री राजेश साहू कटघर लालगंज की निवासी है उसने अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से ग्रहण कर जूनियर से इण्टर तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज से पूरी की आगे की शिक्षा बीएचयू से मैथ आनर्स व आईआईटी धनवाद से एमएसी की शिक्षा ग्रहण की जिसके बाद शुभ्रा साहू ने नेट व गेट में पीएचडी के लिए आवेदन किया था जिसमें इनका नाम भारत के पाँच शीर्ष संस्थान आईआईटी खरगपुर के साथ रुड़की . धनवाद . हैदराबाद . जोधपुर की सूची में आया था जिसमें शुभ्रा साहू ने आईआईटी खरगपुर में आगे की शिक्षा के लिए चुना है उनकी इस सफलता से उनके माता पिता काफ़ी खुश है की उनकी बेटी ने पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है साथ ही उनकी इस सफलता पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज की बेटी ने भारत के पाँच शीर्ष संस्थानो में बनाई जगह घर वालों में ख़ुशी की लहर ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …