
लालगंज आज़मगढ़ । समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने सोमवार को राजनरायन यादव के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम सम्बोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को दिया, निवर्तमान अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट में किसान, नौजवान, बुनकर और समाज के दूसरे वर्गो कि उपेक्षा बढ़ी है,13 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को देने के लिए सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन से नारेबाजी करते हुए तहसील गेट पर पहुचते ही तैनात पुलिस बल ने उन्हे रोक दिया, मांग – पत्र देने कि जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी ने गेट पर पहुंच कर मांग -पत्र लिया,

तथा राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया, जिस पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता वापस चले गए, मांग-पत्र देने वालो में पूर्व विधायक बेचई सरोज, हरि प्रसाद दूबे, शरद यादव, बांके लाल यादव, शिव प्रकाश राय, सहीम अहमद,अरमान खान , नदीम अहमद, सत्येन्द्र पाठक, नूर आलम, अनिल गुप्ता, रम्मन यादव, अखिलेश यादव, मनीषा गोड़, अमरजीत यादव, प्रमेश सरोज सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक देवगांव संजय कुमार सिंह के साथ चौकी प्रभारी लालगंज पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं