लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को चन्द्रजीत पुत्र नरायन राम निवासी सराय थाना देवगाँव उपस्थित थाना आकर प्रार्थनापत्र दिये थे कि दिनांक 17 सितंबर की रात्रि में मेरी माता जी का सोते समय कान की बाली व गले की हसुली अज्ञात छीन कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में मु.अ.स. 217/2020 धारा 392 पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 22 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह कोटा बजार मे मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 सितंबर की रात्रि में ग्राम सराय में हुयी लूट के अभियुक्तगण कोटा बुजुर्ग नहर पुलिया पर बैठे हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर दो अभियुक्तो जितेन्द्र राम उर्फ गुडडू निवासी नरसिंहपुर थाना देवगाँव और राम अचल निवासी चौकी नरसिंहपुर थाना देवगाँव को समय करीब 9 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में लूटी गयी कानफूली बरामद कर चालान कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया।
