लालगंज आज़मगढ़ । अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने 30 लाख की संपत्ति जब्त कर ली।आजमगढ़ जिले के लालगंज विकासखंड मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के चिलबिला निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र रामलगन सिंह मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का सदस्य है। अरुण कुमार सिंह के खिलाफ लालगंज चौकी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने बताया कि अरुण कुमार सिंह अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है। उसके द्वारा भिन्न प्रकिया अपनाकर अवैध संपत्ति अर्जित की गई है।उसके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय का माध्यम नहीं है। प्रभारी निरीक्षक लालगंज के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के बाद जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत गैंगस्टर अरुण कुमार सिंह की चल संपत्ति फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
