लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के जौनपुर में तरफ़क़ाज़ी में एक नई सैलून की दुकान का उद्घाटन एमआईएम महासचिव हाशिम भाई के हाथों किया गया दुकान के मालिक राजू क़ुरैशी ने बताया की ये सैलून जिसका नाम गोल्डन हेयर कटिंग रखा है ये दुकान उन्होंने इलाक़े के लोगों की ज़रूरत और बढ़ती हुई माँग को देखते हुए
इसमें हर एक वो सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी जो बड़े शहरों में आप को महँगे दामों में मिलती है जब की यहाँ पर रेट मुनासिब रखा गया है ताकि लोगों को कम दामों में एक अच्छी सुविधा मिल सके एयर कंडीशनर व हर सुविधा से लैस इस सैलून के खुलने से इलाक़े के लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है साथ ही तमाम लोगों ने उनके इस नए दुकान के खुलने पर सुभकामनाए भी दी है ।