लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में आवारा पशुओं ने इस समय काफी आतंक मचा रखा है और यह सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। सोमवार की रात को 9 बजे के करीब वरिष्ठ पत्रकार एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लालगंज तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिकरौरा निवासी प्रशांत शुक्ला की बुलेट मे एक सांड़ ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह एक पत्रकार के यहां लालगंज दावत में जा रहे थे कि लालगंज मे स्थित वीमार्ट के सामने 9 बजे के करीब 1 सांड़ ने आकर उनकी बुलेट मे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गिर कर बेहोश होगये तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी लालगंज ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद उनका एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पत्रकार को सिर और हाथ में काफी चोटें आई हैं। दुर्घटना में उनके एक हाथ मे फ्रैक्चर हो गया तो वहीं सिर में कई टांके लगे हैं। आजादना तौर पर विचरण कर रहे इन पशुओं से पत्रकार के घायल होने के बाद पत्रकारों में काफी रोष देखा गया तथा उन्होंने मांग की कि छुट्टा घूम रहे इन पशुओं पर प्रशासन अंकुश लगाए।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में आवारा सांड़ ने मारी टक्कर, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …