दुबई । कप्तान विराट कोहली और इन फॉर्म देवदत्त पडिकल के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. बेंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है. वहीं, राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के बाद बेंगलोर की टीम चार मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. राजस्थान छठे नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया, जिसे बेंगलोर ने पांच गेंद बाकी रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने फॉर्म में लौटते हुए सर्वाधिक नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए. देवत्त पडिकल ने 45 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया. अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 12 रन बनाए. राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिए.
Home / BREAKING NEWS / RCB vs RR IPL 2020: बैंगलोर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल ने खेली शानदार पारी ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …