लालगंज आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील लालगंज इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह पर आहूत की गई। मीटिंग में उपस्थित पत्रकारों द्वारा संगठन के आगामी सत्र की कार्य समिति गठन और संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से लालगंज के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। संगठन के जिला संरक्षक विद्या प्रसाद पांडे तथा वरिष्ठ पत्रकार नारायण भारती ने संगठन को मजबूत करने तथा दायित्वों के निर्वहन जैसे विषय पर पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने कहा संगठन सर्वोपरि है तथा हम सभी पत्रकार संकल्पित हों कि समाज और देश हित के लिए हम अपनी कलम को धार देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से सत्य नारायण मिश्र, विनय शंकर राय, प्रभात कुमार सिंह, ओमप्रकाश चौबे, विकास सिंह, अंजनी राय, राम प्रसाद मिश्र, सौरभ सिंह, अखिलेश मिश्र, दिनेश मिश्र, अब्दुर्रहीम सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे। संचालन जीत बहादुर सिंह ने किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं