लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के ज़मीन बधरवाँ आबादी की जगह पर ग्राम प्रधान द्वारा जबरन पंचायत भवन का निर्माण किए जाने से पीड़ित लालता राम पुत्र उछाल ने शुक्रवार को दर्जनो महिलाओं समेत उपज़िलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव से आवदेन देकर काम रुकवाकर न्याय की गुहार लगाई है लालता राम ने बताया की सरकारी अभिलेख में सरकारी में आबादी की भूमि है जिसका मामला लगभग तीस सालो से न्यायलय सिविल जज में मामला विचारधीन था जिसको तीन दिसम्बर 2015 में प्रार्थी के हक़ में आदेश भी दिया जा चुका है पीड़ित ने बताया कि न्यायलय में सिविल जज द्वारा उक्त भूमि को लालता राम को दिया गया है न्यायलय का आदेश होते हुए भी ग्राम प्रधान द्वारा जबरन पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी सूचना भी स्थानिय कोतवाली देवगाँव में दी गई थी पुलिस द्वारा उल्टे पीड़ित को ही 151 में मुक़दमा दर्ज कर चालान कर दिया पीड़ित सारे काग़ज़ात को लेकर देवगाँव कोतवाली में एसएचओ को दिखाया और बताया कि सर ज़मीन मेरी है इस पर रोक लगाई जाय पुलिस द्वारा पुनः पीड़ित को 151 में चालान कर दिया गया
पीड़ित के साथ हुए क्रत्य से ग्रामीणो में काफ़ी रोष है जिसको लेकर सभी एकजुट होकर एक आवेदन उपज़िलाधिकारी लालगंज को दिया है अब पीड़ित के साथ न्याय होता है या नही देखने वाली बात इस अवसर पर पीड़ित लालता राम के साथ सतीश कुमार , महंत राम , अनिल कुमार , वीजेंद्र , रवि कुमार , सिरतू , नरमा देवी , सेचना देवी , चंद्रमा देवी , रेनु , मेवालाल , अरुण कुमार , पंकज कुमार , गोविंद कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे वही एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आवेदन लेकर कारवाई करने का भरोसा दिया है ।