लालगंज आज़मगढ़ । एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को नगर पंचायत कटघर लालगंज के गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 30 गोवंश मौजूद मिले तथा यहां लगभग 12 कुंतल भूसा मौजूद पाया गया। उन्होंने बताया कि चूनी चोकर और हरा चारा भी मौजूद मिला।
उन्होंने डॉक्टर द्वारा नियमित स्वास्थ जांच पर भी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत लालगंज में गौशाला हेतु जमीन भी दे दी गई है। नगर पंचायत लालगंज में जमीन न होने के कारण बेसहारा पशु और गोवंश पुनर्वास हेतु गौशाला के लिए लालगंज ब्लॉक में गांव निजामुद्दीनपुर गांव में कान्हा गौशाला हेतु 0.513 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर नगर पंचायत को दे दी गई है। अब इस जमीन पर नगर पंचायत गौशाला बना सकेगी तब तक उन्होंने कहा कि कोई भी गोवंश बाहर न घूमे इन्हें पकड़कर गौशाला में रखवाया जाए।