लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की लालगंज इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार की रात वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया। नगर के स्वयं सेवकों ने परंपरा मुताबिक रात में खीर बनाकर उसको खुले आसमान के नीचे रखा उसके बाद कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में खेल, बाल स्वयं सेवकों में प्रश्नोत्तरी व अन्ताक्षरी प्रतियोगिता हुई। विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन ही बाल्मीकि जी का जन्म हुआ था। इसी कारण शरद पूर्णिमा व वाल्मीकि जयंती एक साथ मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से समाज जागरण के कार्य में लगा है । कार्यक्रम समापन पर ईश्वर की प्रार्थना की गई। उसके बाद खीर को उपस्थित लोगों में प्रसाद के रूप में वितरित की गई। नगर प्रचारक मनीष, अनिल शर्मा, आदर्श, प्रधानाचार्य अजय दुबे, विकास सेठ, अरविन्द, प्रदुम्न, मोनु, यश गुप्ता, रजनीकांत त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष शुक्ल, गौरव कुमार रघुवंशी, सत्यप्रिय, उमाशंकर मिश्र, कपीश, राधे, अमित सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …